सिलीगुड़ी,16 मई (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में बैठकर सिम बॉक्स से विदेश में कॉल की जा रही थी। आरोप है कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए सिम बॉक्स का इस्तेमाल कर आपराधिक गतिविधियां की जा रही थी। पुलिस की छापेमारी के दौरान तीन सिम बॉक्स और कई अवैध सामग्रियां बरामद की गईं। साथ ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी 2 ग्राम पंचायत के जोटियाकाली मोड़ आज से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम सब्बीर अली है। वह संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत के कोवारबाड़ी इलाके का निवासी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जोटियाकाली मोड़ स्थित एक दुकान पर अवैध रूप से आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाने समेत कई अवैध काम चल रहे हैं। उस सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस आज अभियान चलाया और युवक की दुकान की तलाशी के दौरान तीन सिम बॉक्स, कई सिम, राउटर, कंप्यूटर समेत कई दस्तावेज बरामद हुए।
बताया गया है कि ऐसे सिम बॉक्स का इस्तेमाल ज्यादातर आपराधिक गतिविधियों में किया जाता है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक सिम बॉक्स के साथ क्या कर रहा था और इससे और कौन जुड़ा है। सिम बॉक्स एक अंतर्राष्ट्रीय मामला है। इसलिए पुलिस द्वारा इस सिम बॉक्स की बरामदगी की सूचना सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो और आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो को दे दी गई है।