सिलीगुड़ी,26 नवंबर (नि.सं.)। आज के जमाने में मानव जिंदा तो है पर उसके अंदर की मानवता मर चुकी है। हम आए दिन ऐसी कई तस्वीरें देखते हैं जो मरी हुई मानवता की मिसाल पेश कर रहीं होती हैं। वहीं, अब सिलीगुड़ी से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। यहां तो हद ही पार हो गई। दरअसल, सिलीगुड़ी में बेजुबान पिल्लों को जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत राणा बस्ती संलग्न इलाके में 10 बेजुबान पिल्लों को जहर देकर हत्या करने का आरोप उठे है। शहर के विभिन्न पशु-प्रेमी संगठनों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने क्षोभ प्रकट किया है। बताया गया है कि हर दिन की तरह बीती रात को भी एक स्थानीय युवक पिल्लों को खाना देने गया था। हालांकि, उसने पिल्लों को उनके जगह पर नहीं देखा तो आसपास ढूंढने लगा। तभी युवक की नजर नाले में मृत पड़े पिल्लों पर पड़ी। घटना के बाद पशु प्रेमी संगठन और सिलीगुड़ी थाने को सूचना दी गयी।
खबर मिलते ही पशु-प्रेमी संगठन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और नाले से 10 पिल्लों के शव बरामद किया। लेकिन 4 और पिल्ले अभी भी लापता हैं। पिल्लों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरी घटना जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में बहुमंजिला के नीचे पिल्लों का घूमना कई लोगों को नापसंद था। इस लिए ऐसे घटना घटी है।