सिलीगुड़ी, 4 सितंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 नंबर वार्ड अंतर्गत चांदमुनि इलाके में चोरी का मामला सामने आया है। यहां मकान मालिक के साथ किराएदार के घर में चोरी हुई। खाली मकान को निशाना बनाकर चोरों ने नगदी व आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के घर गए थे। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
जानकारी मिली है कि चांदमुनि इलाके के निवासी किशोर कुमार साहा की पत्नी रक्षाबंधन त्योहार में अपने मायके घोषपुकुर गई हुई थी। रविवार शाम को किशोर कुमार साहा अपनी पत्नी को लेने के लिए घोषपुकुर गये थे। इसके बाद जब वह घर लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा कि घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा है। चोरों ने न सिर्फ किशोर साहा के घर बल्कि उनके किरायेदार के घर में भी चोरी की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों घरों से बदमाशों ने नकदी और सोने के आभूषण मिलाकर लाखों रूपये की चोरी की है।
किशोर कुमार साहा ने कहा कि दोपहर तक सब कुछ ठीक था। शाम को कुछ समय के लिए जब मैं अपनी पत्नी को लेने घोषपुकुर गया था। उस समय घर खाली था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने लॉकर से सोना के गहने और नगदी लेकर चंपत हो गए है।
वही,किशोर कुमार साहा के किराएदार गीता उरांव ने कहा कि बीते कल रात को उनके घर चोरी की घटना फोन पर मिली। इधर, इस संबंध में रात को ही माटीगाड़ा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।