सिलीगुड़ी में खंभ पूजन के माध्यम से बिग बजट की सरस्वती पूजा की तैयारियां शुरू

सिलीगुड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)। दुर्गा पूजा और काली पूजा के बाद इस बार सिलीगुड़ी में बिग बजट की सरस्वती पूजा होने जा रही है। सिलीगुड़ी का नजरूल सारणी युवा समिति की ओर से यह पहली बिग बजट की सरस्वती पूजा की जाएगी।


आज खंभ पूजन के माध्यम से पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं।पहले साल में उनकी थीम काल्पनिक मंदिर की तर्ज पर पूजा मंडप बनाया जा रहा है। जिसमें मंडप के अलावा देवी सरस्वती की मूर्ति के अलावा कृष्ण, काली की मूर्ति भी होगी मंडप में होगी।

इस संबंध मेंं पूजा कमिटी के सदस्य शुभम चक्रवर्ती ने कहा कि सिलीगुड़ी का नजरूल सारनी युवा समिति पहली बार सिलीगुड़ी में बिग बजट पूजा करने जा रहा है। इसके अलावा समाज कल्याण का काम भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कार्निवाल का भी आयोजन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişcasino siteleriDeneme BonuslarOnwincasibom girişbahsegel girişcasino sitelericasibom giriscasibomholiganbetjojobet girişholiganbet girişcasibom girişcasibom girişcasibom güncel adresionwinBETS 10pusulabet giriş