सिलीगुड़ी,4 अप्रैल(नि.सं.)।सिलीगुड़ी के 38 नंबर वार्ड में खुलेआम शराब पीने का विरोध करने पर दो लोगों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति का नाम प्रसेनजीत सेन है। वह 38 नंबर वार्ड का निवासी है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले स्थानीय पार्षद कार्यालय के पास कुछ लोग बैठकर खुलेआम शराब पी रहे थे। इसी दौरान प्रसेनजीत सेन ने इस पर आपत्ति जताई थी। बुधवार रात को प्रसेनजीत सेन और उनके भाई स्कूटी से आ रहे थे।
संगहति मोड़ इलाके में तीन लोगों ने कथित तौर पर उनके स्कूटी को रोका और उनके साथ मारपीट की। घटना के बाद दो लोगों को बरामद कर प्राथमिक उपचार के बाद सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया।प्रसेनजीत सेन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन उनके भाई की चोटें गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रसेनजीत सेन ने बताया कि होली के कुछ दिन बाद स्थानीय पार्षद के कार्यालय के पास कुछ लोग खुलेआम शराब पी रहे थे।
इस घटना पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। यह मामला खबर में प्रकाशित हुई थी। इसके बाद बुधवार रात को वह और उसका भाई स्कूटी से लौट रहे थे तभी संगहति मोड़ इलाके में कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में आशीघर चौकी में शिकायत दर्ज कराएंगे।