सिलीगुड़ी, 27 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कलवार भवन में आज कुष्ठ रोगियों के लिए नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कलवार सर्वर्गी समाज तथा स्वयं सेवी संस्था यूनिक फाउंडेशन टीम की तरफ से इस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री सम्मानित करीमुल हक मौजूद थे। कलवार सर्वर्गी समाज की तरफ से बताया गया कि आज करीब 60 कुष्ठ रोगियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया है। सभी को कोविशिल्ड की डोस दी गयी है।
आगे उनके तरफ से कहा गया कि शाम को कावाखाली इलाके में 50 कोरोना पीड़ित परिवारों में खाद्य सामग्रियां वितरण कार्यकर्म का आयोजन भी किया गया है।