सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। लाखों रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड से लाखों की ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा है। आज सुबह सिलीगुड़ी पुलिस और एसओजी ने बर्दवान रोड में संयुक्त अभियान चलाकर रशिदुल हुसैन नामक माथाभांगा के एक युवक को पकड़ा। आरोपी के पास से करीब 275 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। करीब 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है।
पुलिस को पहले से सूचना थी कि मादक पदार्थ का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसी के तरह बर्दवान रोड पर पुलिस सुबह से ही नजर रखे हुए थी। जैसे ही युवक बर्दवान रोड पर पहुंचा पुलिस ने उसे दबोज लिया।
युवक के पास एक काले रंग का बैग था। उक्त बैग में ही लाखों रुपये की मादक पदार्थ और रूपये थे। बाद में पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवक को गिरफ्तार कर और मादक पदार्थ जब्त किया।