सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। बिहार में शराबबंदी के बाद से सिलीगुड़ी के रास्ते शराब की तस्करी का कारोबार का खुलासा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने किया है। सिलीगुड़ी से मछली की पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत लाखों में है। जब्त शराब को बिहार तस्करी करने की योजना थी। इस मामले में पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक का नाम वीरमान सहनी है। वह पंजाब का निवासी बताया गया है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात सिलीगुड़ी से एक बिहार नंबर की पिकअप वैन मछली लेकर बिहार जाने वाला था। जिसकी भनक एसओजी को लग गई। इसके बाद एसओजी ने माटीगाड़ा थाना के साथ शिव मंदिर इलाके में अभियान चलाकर पिकअप वैन को रोका। जब मछली से लदी पिकअप वैन की तलाशी ली तो 35 कार्टून शराब बरामद हुई। जिसके बाद टीम ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार चालक को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।