सिलीगुड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गयी। आज सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा तथ्यसंस्कृति विभाग की ओर से सुभाषपल्ली स्थित नेताजी मोड़ पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
12ः15 बजे नेताजी की जयंती पर शंख और सायरन बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसके बाद नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार और नगर निगम के कमिश्नर समेत अन्य लोगों ने नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।