सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। पूरे देश में आज 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी शहर में भी गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। आज सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान महकमाशासक श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके अलावा परेड समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित का आयोजन किया गया है।