सिलीगुड़ी,23 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने शहर की मृत नदियों को उनकी पुरानी लय में वापस लाने के लिए काम कर रहा है। महानंदा एक्शन प्लान के तहत नगर निगम ने सिलीगुड़ी शहर और शहर के पास की अन्य नदियों की सफाई का काम शुरू कर दिया है।
बताया गया है कि नदी की सफाई के साथ-साथ नदी संलग्न इलाके के सौंदर्यीकरण को लेकर पहले चरण में कुल 10 करोड़ रुपये का काम किया जा रहा है। बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर सामान्य रहे और बाढ़ की स्थिति न हो, इसके लिए नदी की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि लंबे समय से नदियों की स्थिति खराब थी। पिछले बोर्ड ने नदी सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। तृणमूल नेतृत्व वाले बोर्ड ने यह काम शुरू कर दिया है। आजादी के बाद यह पहली बार है कि सिंचाई विभाग द्वारा नदियों की सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि फुलेश्वरी, जोड़ापानी और महिषमरी और साहू नदी पर भी काम किया जायेगा।