सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। 2014 से हर साल 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूरे देश के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्था यूनिक फाउंडेशन की ओर से भी सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में योग दिवस मनाया।
विभिन्न प्रकार के योग के माध्यम से आज योग दिवस मनाया गया। इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव समेत संस्था के सदस्य उपस्थित थे।