सिलीगुड़ी,1 अगस्त (नि.सं.)।सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस और नगर निगम ने मिलकर शहर में लंबे समय से टोटो को लेकर चली आ रही समस्या का हल निकाल लिया है। एक तरफ आज यानी एक अगस्त से सिलीगुड़ी में बिना नंबर वाले टोटो बंद कर दिये गये है।
वहीं, दूसरी तरफ नंबर वाले टोटो की बेलगाम आवाजाही पर भी लगाम लगा दिया गया है। बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिस शहर में रजिस्टर्ड 5 हजार नंबर वाले टोटो पर नियंत्रण रखेगी। जिसके तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस शहर के अंदर नंबर वाले टोटो का रूट निर्धारित करेगी। कौन सी रूट में कौन सी टोटो चलेगी। इसे चिन्हित करने के लिए पुलिस नंबर वाले टोटो में अलग अलग रंग करवाएगी।
इसके चलते कोई भी टोटो अपने रूट के अलावा दूसरे रूट में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा आज से राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर नंबर वाले टोटो की आवाजाही पर पूरी तरह से बंद कर दी गयी है। इधर, नई निर्देशिका के आते ही ट्रैफिक पुलिस आज से सड़कों पर बिना नंबर और नंबर वाले टोटो को नई जानकारी देना शुरू कर दिये है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आज पहला दिन है। आगामी कल से निर्देशिका का अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।