सिलीगुड़ी, 6 मार्च (नि.सं.)। पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एसयूसीआई ने सिलीगुड़ी में सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया है। आज एसयूसीआई दार्जिलिंग जिला कमिटी ने सिलीगुड़ी बाघाजतिन पार्क से एक एक रैली निकाली। एसयूसीआई के सदस्य हाथों में फेस्टून और प्लैकार्ड लेकर रैली में शामिल हुए।
उन्होंने मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने, बिजली बिल में कमी, किसानों के लिए एमएसपी लागू करने और महिला दुर्व्यवहार को रोकने सहित राज्य और केंद्रीय भ्रष्टाचार के खिलाफ उक्त रैली निकाली है। इसके बाद वे सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा।एसयूसीआई के राज्य सचिव गौतम भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारा आंदोलन और भी बड़ा होगा।