सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। फिर एक बार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने शहर में अवैध कॉल सेंटर पर धावा बोला है। भक्तिनगर थाना पुलिस ने बीते रात इस्कॉन मंदिर इलाके के एक बहुमंजिला इमारत पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी के बाद पुलिस ने कंप्यूटर और कई अहम दस्तावेज को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि भक्तिनगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने पुख्ता खबर के बाद इस्कॉन मंदिर इलाके के एक बहुमंजिला इमारत में अभियान चलाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनो लोगों के नाम प्रसन्नजीत मन्ना और विवेक पीटी है। दोनो मूल रूप से कोलकाता के निवासी है। लेकिन वर्तमान समय में दोनो सिलीगुड़ी में “बी टू बी” यानी बिजनेस टू बिजनेस नाम से कंपनी चला रहे है। यह सिर्फ प्रशासन की आंख में धूल झोकने के लिए था।
वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑफिस में करीब दस लोग काम करते है। जिसमें अधिकांश लड़कियां है। इधर पुलिस को ऑफिस से 24 कंप्यूटर, एक रजिस्टर और महत्त्वपूर्ण दस्तावेज हांथ लगें है।भक्ति नगर थाना ने दोनो आरोपी को आईपीसी धारा406, 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। बताया गया है कि दोनों को दो दिन के लिये पुलिस हिरासत में लिया गया है। फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस शहर में चल रहे अवैध कॉल सेंटरों के काले कारोबार के खिलाफ काफी सख्ती से पेश आ रही है।