सिलीगुड़ी,27 जुलाई, (नि.सं.)। कोरोना महामारी के कारण सिलीगुड़ी के विभिन्न अस्पतालों में रक्त की किल्लत देखी जा रही है। रक्त की किल्लत को दूर करने के लिये आज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से सिलीगुड़ी के एसडीओ कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य था। बताया गया है कि खबर लिखे जाने तक 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है।
सिलीगुड़ी के महकमाशासक सुमंत सहाय ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सिलीगुड़ी में रक्त की किल्लत देखी जा रही है। उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में रक्त संकट को दूर करने के लिए अस्पताल प्रंबधन की ओर से सूचित किया गया था।
इसके बाद आज उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। इस परिस्थिति में उन्होंने सिलीगुड़ी के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से रक्तदान शिविर आयोजित करने का आह्वान किया है। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से भी रक्तदान करने का आह्वान किया।