सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस और महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज वार्ड के सुभाष चंद्र बोस भवन में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
वार्ड के पूर्व पार्षद निखिल सहानी ने रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद रक्तदान किया।बताया गया है कि शिविर में कई लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए। संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा।