सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। आज से सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में बने सेफ हाउस चालू हुआ है। आज फांसीदेवा सेफ हाउस से बिना लक्षणों वाले कोरोना के कई मरीजों को इंडोर स्टेडियम के सेफ हाउस में लाया गया है।
कई दिनों से इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाने का कार्य चल रहा था, जो कुछ दिन पहले संपन्न हुआ है। ज्ञात हो कि इंडोर स्टेडियम के सेफ हाउस में 70 बेडों की व्यवस्था की गई है।यदि इन रोगियों को कभी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, तो यहां ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गयी है।
साथ ही कोरोना रोगियों के तनाव कम करने के लिये फ्रि वाईफाई और टीवी की भी व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा प्रत्येक बेड के पास एक पंखा भी लगाया गया है। बताया गया है कि बिना लक्षणों वाले कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सक और नर्स वहां पर रहेेंगे।