सिलीगुड़ी, 28 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में कीमती लकड़ियों के साथ सेना का एक वाहन को जब्त किया गया है। इस घटना में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनमें से दो सेना में कार्यरत है। हालांकि, बाद में गिरफ्तार किए गए चारों लोगों को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया। बुधवार शाम को सिलीगुड़ी के बैकुंठपुर डिवीजन के डाबग्राम रेंज के वन कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर सेना के एक वाहन को जब्त किया। इसके बाद तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गई। \
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी संलग्न शालुगाड़ा आर्मी कैंप से उक्त लकड़ियों को एनजेपी संलग्न इलाके में लकड़ी मिल में ले जाया गया था। वहां डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने लकड़ी समेत वाहन को जब्त कर रेंज कार्यालय ले आये। इसकी सूचना सेना के अधिकारियों को दी गई। खबर मिलते ही सेना अधिकारी मौके पर पहुंचे।
लेकिन यह लकड़ी कहां से आई?सेना के वाहन से यह लकड़ियों को कहां ले जाया जा रहा था, इसका कोई सटीक जवाब नहीं मिल पाया है। वहीं, रेंज के वन अधिकारी भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। वाहन से विभिन्न प्रजातियों की लकड़ी बरामद की गई है। जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये है।