सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.)। देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। इसलिए पिछले साल की तरह इस वर्ष भी श्री रामनवमी महोत्सव समिति ने रामनवमी शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में समिति की ओर से एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। समिति के संपादक गौतम कुमार बागची ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। हालांकि, कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है।
इसलिए इस वर्ष भी हम समिति की ओर से रामनवमी शोभायात्रा को स्थगित कर रहे हैं। मेरा निवेदन है कि रामनवमी की शाम को सभी लोग अपने दरवाजे पर नौ दीपक जलाएं।