सिलीगुड़ी में सूर्यकांत मिश्रा व अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस-भाजपा पर बोला हमला

सिलीगुड़ी, 5 अप्रैल (नि.सं.)। माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सिलीगुड़ी में आयोजित संयुक्त मोर्चा के जनसभा से भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला।


आज संयुक्त मोर्चा के समर्थन में सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सीपीआईएम के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी में उपस्थित थे। उन्होंने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में सिलीगुड़ी, नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा और डाबग्राम-फूलबाड़ी संयुक्त मोर्चे के उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा की।

सूर्यकांत मिश्रा और अधीर रंजन चौधरी ने जनसभा से तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लिया। सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि भाजपा और तृणमूल एक ही पार्टी हैं, आज जो तृणमूल कांग्रेस में है, वे कल भाजपा में शामिल हो रहे है। भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए अधिकांश उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले ही है। इसलिए वे लोग मूल रूप से एक ही पार्टी हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैरों का इलाज कौन कर रहा है।


मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान दो दिनों में ममता बनर्जी को ठीक कर सकता है। उन्हें व्हीलचेयर में नहीं बैठना नहीं पड़ता। दूसरी ओर, अधीर रंजन चौधरी ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह ‘अच्छेे दिन’ नहीं ला पाये है।

इस लिये नोटबंदी के फैसले के कारण कई लोगों की नौकरी चली गई थी। भारत की अर्थव्यवस्था आज पिछड़ गई है। इसलिए उन्होंने आम लोगों से इस चुनाव में मतदान करके संयुक्त मोर्चा जीतने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *