सिलीगुड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के भक्ति नगर थाना के आईसी अमरेश सिंह के नेतृत्व में सादे पोशाक की पुलिस ने तीन आग्नेयास्त्र और 6 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नितेश शाह है। वह भक्ति नगर थाना अंतर्गत 42 नंबर वार्ड के भूपेंद्र नगर का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि थाना अंतर्गत इलाके में हथियार के खरीद बिक्री चल रही है। इसके बाद रविवार रात को भक्ति नगर थाना के आईसी अमरेश सिंह के नेतृत्व मेें सादे पोशाक की पुलिस ने ईस्टर्न बाइपास रोड इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक बिहार नंबर की बाइक देखी। जिसपर पुलिस को संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो बाइक पर सवार नितेश शाह के कमर से एक लोडेड बंदूक और बाइक की डिक्की से एक बंदूक व दो जिंदा कारतूस बरामद किया।
इसके बाद पुलिस ने नितेश को गिरफ्तार किया और थाने ले आयी। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने भूपेंद्र नगर इलाके में स्थित नितेश के घर पर छापा मारी की, जहां से पुलिस ने एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नितेश शाह पर अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नितेश शाह मूल से बिहार का निवासी है।सूत्रों का कहना है कि नितेश शाह उक्त आग्नेयास्त्रों को बिहार से मंगवाकर सिलीगुड़ी में बेचते था। पुलिस पूरी गहनता के साथ मामले की जांच कर रही है।