सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग दौरे पर जाने से पहले सिलीगुड़ी में राज्यपाल को तृणमूल कांग्रेस ने लगातार काले झंडे दिखाए। घटना को लेकर तनाव का माहौल देखा गया। आज राज्यपाल बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे। इसके बाद राज्यपाल अपने काफिले से सिलीगुड़ी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। इस दौरान बागडोगरा हवाई अड्डे पर गेट के सामने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने काले झंडे और ‘गो बैक’ के नारे लगाए।
काफिला स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचने के बाद भी काले झंडे दिखाए गए। ‘गो बैक’ के नारे के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। जैसे ही काफिला स्टेट गेस्ट हाउस से दार्जिलिंग के लिए निकला। तभी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बाद में प्रधाननगर थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और तृणमूल कार्यकर्ताओं को हटाया। इसके बाद राज्यपाल का काफिला दार्जिलिंग के लिए रवाना हुआ।
इस संबंध में दार्जिलिंग युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष निर्णय राय ने कहा कि हमारे नेता अभिषेक बनर्जी 100 दिनों के बकाया भुगतान की मांग में राज्यपाल से मिलने के लिए दो दिनों से राजभवन के सामने धरने पर बैठे हैं। लेकिन राज्यपाल भाग रहे हैं। इस लिए आज उन्हें काला झंडा दिखाया गया है।