सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 34 नंबर वार्ड के तृणमूल अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती को मारने-पीटने का आरोप उठे है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया गया है कि शुक्रवार शाम को 34 नंबर वार्ड अंतर्गत भक्तिनगर इलाके में मकान किराया को लेकर झमेला हो रहा था।
तभी वार्ड तृणमूल अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती उस रास्ते से घर लौट रहे थे। जब उन्होंने वहां खड़े होकर हो रहे विवाद के बारे में जानने की कोशिश की तो कई लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कथित तौर पर उनकी पिटाई की गई। जिससे उनके चेहरे पर चोटे आई है।
बाद में वह इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल गये। घटना के बाद एनजेपी थाने में कई लोगों के नाम से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। अरूप चक्रवर्ती ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।