सिलीगुड़ी,27 मई(नि.सं.)।शहर में ई-रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्तमान में शहर में बिना नंबर वाले टोटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिससे वाहन चालकों से लेकर राहगीर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के ऑटो चालकों ने टोटो के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
शहर की मुख्य सड़क से लेकर विभिन्न गली में टोटो अनगिनत चल रहे है। मुख्य सड़कों पर टोटो की आवाजाही पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद प्रशासन को ताक पर रखकर बिना नंबर वाले टोटो चल रहे है। जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन कई बार सख्त कदम उठाता दिख रहा है। हालांकि, कुछ दिनों बाद सिलीगुड़ी में भी वही तस्वीर देखने को मिल रही है। जिससे ट्रैफिक जाम लगातार बढ़ता जा रहा है।
इस बीच सिटी ऑटो चालक ने आरोप लगाया कि टोटो के कारण उन्हें यात्री नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए वे आंदोलन पर उतरे है। विनस मोड़ विधान रोड सिटी ऑटो ओनर्स एसोसिएशन ने इस मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि अगर प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करती है तो आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी में अनिश्चित काल के लिए ऑटो बंद कर दिये जायेंगे।