सिलीगुड़ी में टूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर चलाया जा रहा था अवैध कॉल सेंटर, छापेमारी में तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना क्षेत्र स्थित वेवल आईटी पार्क फेज-3 में एसओजी और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। टूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर अवैध कॉल सेंटर से विदेशों में लोगों को तरह-तरह का प्रलोभन देकर ठगी किया जा रहा था। इस अवैध कॉल सेंटर की भनक मिलते ही आज वेवल आईटी पार्क फेज-3 में एसओजी और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और तीन लोगों को वहां से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान कोलकाता निवासी रणधीर सिंह, झारखंड के निवासी बबलू मोदी और इस्लामपुर के निवासी राणा प्रताप बर्मन के रूप में हुई है।


पुलिस जांच में पता चला कि कॉल सेंटर को “प्राइड सॉल्यूशन” नाम से टूर एंड ट्रेवल्स का रजिस्ट्रेशन कराकर चलाया जा रहा था। लेकिन असल में यहां से खास कर विदेशों में फोन कर हेल्थ इंश्योरेंस, लोन और अन्य प्रलोभन देकर ठगी की जा रही थी। पूछताछ में पता चला कि ये तीनों कॉल सेंटर में काम करते थे, जबकि इस कॉल सेंटर का मालिक कोई और है। कॉल सेंटर से कई कंप्यूटर और टेलीफोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और अब साइबर टीम की मदद से मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। आरोपियों को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *