सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (नि.सं.)। 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस की तैयारी सभा के रूप में उत्तरबंग छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष निर्णय राय के नेतृत्व में शक्तिगढ़ रवींद्र मंच पर उत्तर बंगाल के आठ जिलों के तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लेकर छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इस दौरान प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के सभानेत्री पापिया घोष, छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य, पश्चिमबंग और उत्तरबंग के तृणमूल कांग्रेस के नेता मौजूद थे।
बताया गया है कि 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी। इस सभा में तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेताओं ने वक्तव्य रखा। गौतम देव ने कहा कि अगले 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस है। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल कार्यक्रम किया जायेगा। इस पर आज चर्चा हुई है।