सिलीगुड़ी,10 दिसंबर (नि.सं.)। कोरोना के बाद से वर्क फ्रॉम होम प्रथा समाज में शुरू हुई,लेकिन कोरोना के बाद यह वर्क फ्रॉम होम लोगों को अब ठगने का काम आने लगा है। वर्क फ्रॉम होम के नाम ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए है। ऐसा ही एक मामला सिलीगुड़ी से सामने आई है।
जिसका एक महिला शिकार हो गई है। महिला को वर्क फ्रॉम होम का काम बता कर उससे 2.24 हजार रूपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता ने सिलीगुड़ी साइबर क्राइम में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के मुताबिक, महिला को एक अज्ञात नंबर (7099536983) से फोन पर मैसेज आया। जिसमें वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया गया। शुरुआती काम के बाद महिला को 1000 रूपये देकर विश्वास जीत लिया गया। इसके बाद महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद ठगों ने महिला को 7000 जमा करने पर 14,000 रूपये देने की बात कही।
जिसके बाद महिला ने वह रकम जमा करा दी। इसके बाद महिला को ठगने का सिलसिला शुरू हो गया। महिला को जमा किये गये रकम को निकालने के लिए बार-बार और पैसे जमा करने के लिए कहा गया। महिला को इस बात का पता ही नही चला कि वह साइबर ठगो का शिकार बन गई है। कुल मिलाकर महिला से 2,24,500 ठगी कर लिये गये। जब उन्होंने अपनी राशि वापस मांगने की कोशिश की तो ठगों ने और पैसे जमा करने करने के लिए कहां। इसके बाद ठगी का अहसास होने के बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया और सिलीगुड़ी साइबर क्राइम में मामला दर्ज करा दी। अधिकारियों ने लोगो से अपील की है कि वे किसी भी अनजान ऑफर या कॉल से सतर्क रहें और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।