सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी बाबूपाड़ा की रहने वाली एक युवती की समझदारी के कारण ठगबाज अपने मकसद को अंजाम देने से पहले सलाखों के पीछे पहुंच गया है। दरअसल, बाबूपाड़ा की रहने वाली बिन्नी सिकदार को सोशल मीडिया पर बीरपाड़ा के निवासी अमित भट्टाचार्य से परिचय हुआ था। इस दौरान अमित भट्टाचार्य ने बिन्नी को खुद को रेलवे का कर्मचारी बताया। वहीं, उन्होंने कहा कि वे बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का काम भी करता है।
सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद बिन्नी को अमित पर विश्वास हो गया। इस दौरान बिन्नी ने अपनी छोटी बहन के लिए रेलवे में नौकरी की बात अमित भट्टाचार्य से किया। आरोप है कि इसके कुछ दिनों बाद से अमित भट्टाचार्य ने बिन्नी से रूपये की मांग की। जिससे बिन्नी को अमित पर संदेह हो गया। जिसके बाद बिन्नी ने अमित को रुपये लेने के लिए सिलीगुड़ी बुलाया। इस बीच बिन्नी ने समझदारी दिखाते हुए घटना की जानकारी भक्तिनगर थाने की पुलिस को दे दी।
इधर, जैसे आज अमित रुपये लेने के लिए विशाल सिनेमा हॉल के पास पहुंचा। पुलिस ने अमित को हिरासत में ले लिया। बिन्नी ने अमित भट्टाचार्य के खिलाफ धोखाधड़ी का एक लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।