सिलीगुड़ी,19 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की लविशा गर्ग ने जूनियर मिस इंडिया 2024 प्रतियोगिता में “मिस ब्यूटीफुल स्माइल 2024” का खिताब हासिल किया है। लविशा की इस कामयाबी ने न केवल अपने शहर का नाम रोशन, बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित किया है।
12 जनवरी को मुंबई में जूनियर मिस इंडिया 2024 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। 4 से 6 वर्ष की आयु की वर्ग में लविशा ने देश भर के 120 प्रतिभागियों के बीच खड़े होकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न अन्य उपशीर्षकों के अलावा विजेताओं के लिए तीन पुरस्कार थे। हालांकि लविशा खिताब जीतने से चूक गईं, लेकिन उसकी मनमोहक मुस्कान ने उसे “मिस ब्यूटीफुल स्माइल” उपशीर्षक दिला दिया।