सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम में आज मेयर गौतम देव ने बजट पेश किया है। नए बजट में शहरवासियों पर कोई नया टैक्स का बोझ नहीं डाला गया। हालांकि, इस बार 10 करोड़ 53 लाख रुपये के घाटे का बजट पेश किया गया है। इस साल मेयर ने 618 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। वहीं, वाम समेत भाजपा पार्षदों ने भी तृणमूल बोर्ड की ओर से पेश किये गये इस बजट का समर्थन नहीं किया।बजट में स्वास्थ्य से लेकर खेल, पर्यावरण, कूड़ा निस्तारण समेत सभी विभागों पर मेयर गौतम देव ने जोर दिया है।
मेयर ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य से लेकर खेल, पर्यावरण, कूड़ा निस्तारण समेत सभी विभागों पर मेयर गौतम देव ने जोर दिया है। मेयर ने कहा कि लोग निर्माण विभाग में हमारा काम बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग पर जोर दिया गया है। पॉलीक्लिनिक स्थापित किया जाएगा। प्रसूति वार्ड में यूएसजी मशीन लगाई जाएगी। खेल के क्षेत्र में भी आवंटन बढ़ा है। कंचनजंगा खेल मैदान के साथ-साथ इंडोर स्टेडियम का नवीनीकरण किया जाएगा। मेयर ने यह भी कहा कि फुटबॉल और टेबल टेनिस अकादमी भी बनायी जायेगी।