सिलीगुड़ी,13 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से आदिकवि भानुभक्त की 207वीं जयंती मनाई गयी। आज सिलीगुड़ी के तेनजिंग नोर्गे के बस टर्मिनल पर भानुभक्त की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार, आलोक चक्रवर्ती, विवेक वैद,सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और नांटू पाल मौजूद थे। रंजन सरकार ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से नेपाली कवि भानुभक्त की जयंती मनाई गयी।
जब तक दुनिया में सूरज और चांद रहेगा तब तक वे उन्हें याद करेंगे। आज का दिन विशेष है जिसके चलते दार्जिलिंग जिले में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। वे न केवल एक कवि थे बल्कि वह एक सामाजसेवी के रूप में हमेशा समाज को अच्छे ढंग से चलाने का प्रयास किया है।