सिलीगुड़ी,27 मई(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में भूमिगत बिजली लाइन बिछाने का काम होने जा रहा है। उस काम को करने के दौरान कई दिक्कतें आ रही हैं। जिसके कारण भूमिगत बिजली लाइन बिछाने का काम रुक गया है। समस्या के समाधान के लिए सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने पश्चिम बंगाल पावर, लोकनिर्मान विभाग और पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक की है। सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम उक्त बैठक की गई।
बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि पहले चरण में सेवक रोड के दो माइल से लेकर पानीटंकी मोड़ तक 8 किमी सड़क पर होगा। साथ ही शहर के अंदर 17 वार्डों के करीब 35 किमी और हाशमी चौक से कोर्ट मोड़ तक काम होगा। इसके लिए 1 करोड़ 99 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। हालांकि, इस कार्य को करते समय कुछ समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। कार्य पद्धति में जटिलताएं हैं। इसके लिए दो तरीके के प्रस्ताव आए है। ओपन कट या माइक्रो टनल कर उसे ले जाना होगा।
इसके चलते बिजली विभाग को पीएचई और पीडब्ल्यूडी से अनुमति लेनी होगी। नगर निगम अंदर के काम करने की अनुमति देगा। इस जटिलता को सुलझाने के लिए 7 जून को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ इलाके का दौरा किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जून माह के अंदर काम शुरू हो जाएगा।