सिलीगुड़ी, 6 अप्रैल (नि.सं.)। अगर आप के मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का सफर शुरू होने जा रहा है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने ऐसे ही जानकारी दी है।
बताया गया है कि भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से खुलेगी। यह ट्रेन मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, क्यूल समेत पटना के यात्रियों को उत्तर भारत और रामलला के दर्शन कराएगी।इसके लिए 8 रात और 9 दिन के पैकेज की व्यवस्था की गई है।
इस यात्रा में दर्शनार्थी वैष्णोदेवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। इस दौरे में तीन वक्त के भोजन और यात्रा के दौरान बीमार पड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था की जाती है।
आईआरसीटीसी की ओर से विश्वरंजन साहा ने कहा कि ट्रेन में स्लीपर क्लास है और 800 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। ट्रेन टूर गाइड, सुरक्षा और पैरामेडिक्स से सुसज्जित है।
Very good news