सिलीगुड़ी से वीडियो कॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री ने शीतलकुची के मृतकों के परिवारों से की बातचीत

सिलीगुड़ी,11 अप्रैल (नि.सं.)। चुनाव आयोग ने कल कूचबिहार में अगले 72 घंटे के लिए राज्य और केंद्रीय स्तर के नेताओं को जिले की सीमा में घुसने पर रोक लगा दिया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने चुनाव से 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार की समय सीमा निर्धारित कर दी है।


इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन कर क्षोभ प्रकट किया। उन्होंने कहा कि एमसीसी (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) अब बीसीसी (बीजेपी कोड ऑफ कंडक्ट)बन गया है।

कूचबिहार में 72 घंटे के रोक को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे रोक कर नहीं रख सकतेे। चुनाव आयोग ने यह निर्देश जारी किया है ताकि मैं आज वहां न जा सकूं और मृतकों के परिवारों से मिल सकूं। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले को अभूतपूर्व करार दिया।


हालांकि, मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को मृतक के परिवारों से मुलाकात करने के लिए माथाभांगा जाएंगी। उन्होेंने मृतकों के परिवारों के पास रहने की बात कही और चुनाव के बाद उनकी आर्थिक मदद करने का वादा किया। मुख्यमंत्री ने आज पत्रकार सम्मेलन से वीडियो कॉल के माध्यम से मृतकों में से दो परिवार के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने यह भी कहा कि वह घटना के बारे में पुलिस से शिकायत करेंगी।

चुनाव आयोग ने नए निर्देशिका जारी किया हैं कि चुनाव से 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म करनी होगी। चुनाव आयोग के नए निर्देशिका पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा 13 अप्रैल तक उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार कर रही है। इसलिए हमें चुनाव प्रचार नहीं करने देने के लिये यह निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş