सिलीगुड़ी टाइम्स की खबर का असर, एक साल की बीमार नन्ही बच्ची की मदद के लिए बढ़ने लगे हाथ

सिलीगुड़ी,18 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी टाइम्स द्वारा सहायता के लिए जन समप्रचारित किये गये खबर के माध्यम से जिंदगी और मौत से लड़ रही एक वर्ष की नन्ही बच्ची को बचाने के लिए सहायता मिलना शुरू हो गया है।


उल्लेखनीय है कि तीन नंबर वार्ड अंतर्गत गुरूंग बस्ती में महानंदा किनारे रहने वाली नूरजहां खातून की एक वर्षीय बेटी है। कुछ महीना पहले वह अचानक बीमार हो गई थी।डॉक्टर को दिखाने पर पता चलता है कि उसके दिल में छेद है। इस बीच डॉक्टर ने कहा था कि ऑपरेशन में तीन लाख रुपये खर्च होंगे। दर्जी का काम करने वाले बच्ची के पिता के पास इतने पैसे नहीं है कि वह इतने पैसे एक बार व्यवस्था पाये। मजबूरी में पिता और मां को बेटी की जिंदगी बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी।

वही, सिलीगुड़ी टाइम्स में इस खबर को देखने के बाद बीती रात दार्जिलिंग के निवासी विवेक गुप्ता बीमार बच्ची के घर पहुंचे और नन्ही बच्ची की मां नुरजहां खातून के हाथों में इलाज के लिए आर्थिक सहायता सौंपे।अगर कोई भी व्यक्ति इस नन्ही बच्ची की मदद करना चाहता है तो वे लोग 9641912746 पर कॉल कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *