सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी विवेकानंद विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की163वीं जयंती मनाई गयी। हर साल की तरह इस साल भी स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।आज स्कूल परिसर से स्कूली छात्रों के साथ एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई जो सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर स्कूल परिसर में आकर संपन्न हुई।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक महितोष दास ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ रंगारंग शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। यह व्यवस्था स्वामी जी की विचारधारा को सभी के बीच फैलाने के लिए है।