सिलीगुड़ी,22 मार्च(नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड अंतर्गत आमतला पाइप लाइन रोड इलाके में पानी का पाइप फटने से सड़क पर पानी भर गया। जिससे इलाकावासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया है कि कुछ दिन पहले इलाके में पानी की पाइप फट गयी थी। लेकिन अब तक पाइप की मरम्मत नहीं करायी गयी है। जिससे पूरी सड़क जलमग्न हो गया है। साथ ही स्थानीय निवासियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सड़क पर गड्ढों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी कई बार पाइप फट चुका है।
मामले की जानकारी नगर निगम को देने के बाद इसे ठीक करवाया गया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर वही स्थिति देखने को मिल रही है। इस बारे में पार्षद को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं,वार्ड पार्षद आलोक भक्त ने फोन पर बताया कि मामले की जानकारी नगर निगम को दे दी गयी है। काम जल्द की कराया जायेगा।