सिलीगुड़ी,14 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के पानीटंकी चौकी की पुलिस ने एयरव्यू मोड़ से 10 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम निमाई बारूई और बलराम मंडल है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों कूचबिहार के निवासी है। दोनों आरोपी उक्त गांजे की तस्करी करने के लिए कूचबिहार से सिलीगुड़ी आये थे। लेकिन पानीटकी चौकी की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलाकर रविवार देर रात को पानीटंकी ट्रैफिक प्वाइंट अंतर्गत एयरव्यू मोड़ पर दो लोगों को संदेह अवस्था में खड़े देखा।
इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों के पास गांजे बरामद किये गये। साथ ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी किया। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने इस मामले की छानबीन करने के लिए अदालत से आरोपियों की रिमांड की मांग की है।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।