सिलीगुड़ी में 18 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू

सिलीगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। कोरोना परिस्थिति में 18 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवाएं शुरू की गई। आज प्रधाननगर थाना अंतर्गत श्रमिक भवन में उक्त एंबुलेंसों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान आईएनटीटीयूसी के उत्तरबंग के को-ऑडिनेटर आलोक चक्रवर्ती, नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया, उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्त, डाॅक्टर अनिर्वान राय समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।


फिलहाल 18 लग्जरी वाहनों को एंबुलेंस में तब्दील किया गया है। शहर में कई बार आरोप सामने आ रहे है कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है या एम्बुलेंस चालक अतिरिक्त किराया मांग रहे हैं। जिसके चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उक्त निःशुल्क एंबुलेंस परिसेवा शुरू की गयी है। यह सेवा लोगों को 24 घंटे सेवा प्रदान करेगी।

9064452434, 7872345861,7586042888, 8101772882 पर कॉल करने पर ही सेवा उपलब्ध होगी। आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि अखिल भारतीय युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी से अनुप्रेरणा में और स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के पहल की यह कार्यक्रम किया गया है। पूरे मामले की निगरानी श्रमिक भवन के कार्यालय से रखी जाएगी।


24 घंटे सेवा देने के कारण एंबुलेंस चालक घर नहीं जा पायेंगे, इसलिए उन्होंने शहरवासियों से उनके प्रति सहानुभूति रखने की अपील की। वहीं, नगर निगम की ओर से एंबुलेंस चालकों को पीपीई किट व मास्क सौंपे गए।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *