सिलीगुड़ी,5 मई (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में अवैध रूप से चल रहे ऑटो के खिलाफ इस बार ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया है। सोमवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के पानीटंकी ट्रैफिक विभाग की पहल पर कोर्टमोड़ इलाके में सिटी ऑटो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। आज की छापेमारी के दौरान देखा गया कि शहर के कई ऑटो वाले आवश्यक दस्तावेज नहीं थे।
कई चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। फिर भी वे लापरवाही से ऑटो चलाते रहें हैं। उन वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए हैं। चालकों को सभी वाहन दस्तावेजों को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। पानीटंकी ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।