सिलीगुड़ी,13 मार्च (नि.सं.)। ब्राउन शुगर बेचने के दौरान एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद इम्तियाज है। वह अशरफ नगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
बताया गया है कि बुधवार की रात मोहम्मद इम्तियाज स्कूल बैग में 300 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर एनजेपी संलग्न साउथ कॉलोनी इलाके में किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था। सूचना मिलने के बाद एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।