सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। कहा जाता है कि जब से जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत हुई है तब से ही राजाओं के वंशज पारंपरिक रूप से सोने के हत्थे वाली झाड़ू से जगन्नाथ जी के रथ के सामने झाड़ू लगाते हैं। इसके बाद मंत्रोच्चार एवं जयघोष के साथ इस पवित्र रथ यात्रा की शुरुआत होती है। इस रथ को खींचने के लिये श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती है। लेकिन, आज एक रथ की रस्सी खींचे बिना मोबाइल ऐप के जरिए रथ खुद ही आगे बढ़ने लगा।
जी हां आज ऐसा ही एक रथ सिलीगुड़ी के सुकांतनगर के निवासी अभिजीत साहा रथयात्रा के दिन इस्कॉन मंदिर लेकर आए। अभिजीत साहा पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने डिजिटल रथ बनाया है। जिसने आम लोगों के साथ ही बच्चों का ध्यान अपनी और खींचा।
अभिजीत ने यह रथ बच्चों को रोबोटिक्स के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बनाया है। मोबाइल पर एक ऐप के जरिए रथ को चलाया और घुमाया जा सकता है। आज अभिजीत रथयात्रा देखने एवं अपना रथ दिखाने के लिए सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में पहुंचे। जहां कई लोगों ने रथ को देखा और तस्वीरें लीं।