सिलीगुड़ी के एक लॉज में पुलिस का छापा, पांच आरोपी गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। फिर एक बार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के लॉज में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। डीसीपी ईस्ट की अगुवाई में हिलकार्ट रोड स्थित ओंमकार लॉज पर बीती रात यह छापेमारी की गई।


बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने लॉज के मैनजेर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से चार युवतियो को छुड़ाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अखिलेश कुमार मंडल (34), दीपक कुमार (31), मिंटू कुमार और बिजय कुमार सिंह (31) है। गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज का निवासी है।

वहीं, पुलिस ने कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी निवासी लॉज के मैनेजर मोहम्मद मुस्तफा (35) को भी गिरफ्तार किया है। दूसरी तरफ, लॉज के प्रबंधक द्वारा वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर की गई चार युवतियो को भी छुड़ाया है। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *