सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा। साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने फिर से माटीगाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम का अधिग्रहण किया है। फिलहाल वहां 30 बेड लिये जा रहे है।
संकटजनक कोरोना रोगियों को वहां रखा जाएगा। राज्य सरकार नर्सिंग होम का सभी खर्च उठायेंगी। पिछले साल कोरोना के दौरान माटीगाड़ा और कावाखाली में दो नर्सिंग होम लिया गया था। बाद में इन नर्सिंग होमों छोड़ दिया गया था। उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में 110 बिस्तरों वाला कोविड ब्लॉक खोला गया।
आज निवर्तमान पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि माटीगाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में 30 बेड लिए गए है। दूसरी ओर, फुलेश्वरी में एक सेफ होम बनाया गया है। आज नगर निगम की ओर से स्वास्थ्य विभाग को उक्त सेफ होम सौंप दिया जाएगा। इस बार वहां बिस्तरों की संख्या 50 से बढ़ाकर 70 कर दी गई है। इनमें 18 ऑक्सीजन वाले बेड हैं।