सिलीगुड़ी, 2 फरवरी(नि.सं.)। आज से राज्य भर में माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गई है। जीवन की पहली बड़ी परीक्षा देने के लिए सिलीगुड़ी के नेताजी उच्च बालिका विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर आए परीक्षार्थियों जाम का सामना करना पड़ा रहा है। इससे अभिभावकों ने क्षोभ प्रकट किया है। इस साल परीक्षा का समय आगे होने के कारण परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे। हालांकि, अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भले ही परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये,लेकिन पुलिस परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंची थी।
परीक्षा केंद्र के सामने पुलिस के नहीं पहुंचने से भीषण जाम लग गया। जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अभिभावकों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए है। घटना की सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्रैफिक पुलिस नेताजी उच्च बालिका विद्यालय के सामने पहुंची। परीक्षा केंद्र के सामने लगे ट्रैफिक जाम को हटाया गया। बाद में पुलिस ने परीक्षा केंद्र के सामने बैरिकेड लगाकर उस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद करवाया।