सिलीगुड़ी में पूजा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा हेतु गठन हुआ ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’

सिलीगुड़ी, 23 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने दो “एंटी रोमियो स्क्वॉड” टीम का गठन किया है। यह टीम पूजा के दौरान सड़कों पर मनचलो पर विशेष नजरदारी रखेंगी।


उल्लेखनीय है कि पूजा भ्रमण के दौरान महिला और युवतियों को कई बार मनचलों के गलत हरकतों का शिकार होना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखकर “एंटी रोमियो स्क्वॉड” गठन किया गया है।सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के वेस्ट जोन डीसीपी कुंवर भूषण सिंह ने बताया कि पूजा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के महिला थाने से चुनिंदा पुलिस कर्मियों को लेकर दो “एंटी रोमियो स्क्वॉड” का गठन किया गया है।

यह दोनों टीम पूजा मंडप और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजरदारी रखेंगी। वहीं, अगर किसी प्रकार का अप्रिय घटना होती है तो पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर सहायता मांग सकती है। दूसरी तरफ, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े  इंतजाम किये है। जिसमें सीनिफर डॉग की भी मदद ली जा रही है।


पूजा के दौरान आम लोगों के उत्साह व उमंग में किसी तरह की खलन न पड़े इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस पूरी तरह से चौकना है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए बड़े बड़े मालवाही ट्रकों के लिए सुबह 9 से रात के 9 बजे तक शहर के मुख्य सड़कों पर प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *