सिलीगुड़ी, 20 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक सोने की दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी हुए सोने के आभूषण भी बरामद किये गये है।
गिरफ्तार लोगों के नाम रंजन छेत्री, अमित बाल्मीकि और कृष्ण प्रसाद हैं। सूत्रों के अनुसार गत 14 तारीख को सिलीगुड़ी के शीतलापाड़ा इलाके स्थित एक सोने की दुकान में चोरी हुई थी। इसके बाद दुकान के मालिक निखिल मंडल ने इस संबंध में एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।
शिकायत के आधार पर एनजेपी पुलिस ने सादे पोशाक में घटना की जांच में जुटी और रंजन छेत्री और अमित बाल्मीकि को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने चोरी के सोने के आभूषणों को प्रधाननगर इलाके में कृष्ण प्रसाद नामक एक व्यक्ति की सोने की दुकान में बेचा है।
इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ सोने की दुकान पर अभियान चलाया और कृष्ण प्रसाद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कृष्ण प्रसाद के पास से निखिल मंडल की दुकान से चुराये गए सोने के गहने भी बरामद किये है। आज तीनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।