सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर की सड़कों पर चलते वक्त कई तरह की ट्रैफिक समस्याएं देखने को मिलती हैं। शहर में ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने नई पहल की है। शहर की ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट नागरिकों के सुझाव स्वीकार करेगा।आज सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़ पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिरकत कर सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने शहर में ट्रैफिक जाम और ट्रैफिक समस्याओं के समाधान के लिए नई पहल की जानकारी दी।
ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए अच्छे सुझाव देने वालों को हर महीने सम्मानित किया जाएगा।इस संबंध में पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि जो लोग ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए अच्छे प्रस्ताव देंगे। हम उन्हें सम्मानित करेंगे। इसके अलावा 60 नए ट्रैफिक कांस्टेबलों की तैनाती की जा रही है। रात 9 बजे के बाद शहर की सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वे निगरानी रखेंगे।