सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। तालाब से एक महिला का कंकाल बरामद होेने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना सिलीगुड़ी के तीनबत्ती संलग्न कश्मीर कॉलोनी इलाके की है।
आज सुबह इलाके में एक स्थानीय बच्चे ने तालाब में उक्त महिला का कंकाल देखा। मामला सामने आने के बाद इसकी सूचना एनजेपी पुलिस को दी गई। एनजेपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।